Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट से जेएसएससी सीजीएल भर्ती मामले में अनुकूल फैसला मिलने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय पहुंचे और अपने उत्साह का इजहार किया।
अभ्यर्थियों ने ढोल–नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और नाचते–गाते अपनी खुशी व्यक्त की। मौके पर कई अभ्यर्थी भावुक भी दिखे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही लड़ाई के बाद आखिरकार उन्हें न्याय मिला है।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “सीएम के प्रयासों और निष्पक्ष जांच के कारण ही आज हमें न्याय मिला है।” उन्होंने सरकार से भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग भी की।

