नेपाल में नए साल की शुरुआत में ही बड़ा विमान हादसा हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री या क्रू मेंबर की जान नहीं गई है। यहां शुक्रवार शाम को भद्रपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बुद्धा एयर का एक विमान रनवे से फिसल गया। एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि फ्लाइट 901 में सवार सभी 51 यात्री और चार क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
किसी के घायल होने की सूचना नहीं
काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार, विमान को पायलट शैलेश लिंबू उड़ा रहे थे। विमान रात करीब 9:08 बजे रनवे से आगे निकल गया और एयरस्ट्रिप के पास घास वाले इलाके में जाकर रुक गया। झापा के मुख्य जिला अधिकारी शिवराम गेला ने पुष्टि की कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। बुद्धा एयर ने कहा कि उसने विमान का जायजा लेने के लिए काठमांडू से एक टेक्निकल टीम भद्रपुर एयरपोर्ट पर भेजी है।
https://x.com/AirBuddha/status/2007127740613558339?t=0_N0rOCncb27lnW—JbyQ&s=19
क्यों हुआ हादसा?
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यह उस सेक्टर की आखिरी फ्लाइट थी। विमान को रात में भद्रपुर एयरपोर्ट पर रुकना था और अगले दिन सुबह इसे पहली उड़ान के लिए काठमांडू वापस भेजा जाना था। फिलहाल, विमान को रनवे के किनारे से हटाने का काम जारी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ था।
क्यों होते हैं नेपाल में हादसे?
नेपाल में विमान हादसों का इतिहास रहा है। इसे दुनिया के सबसे खतरनाक एविएशन क्षेत्रों में से एक माना जाता है। पहाड़ी इलाकों, अप्रत्याशित मौसम, पुराने विमानों और कभी-कभी पायलट की गलतियों के कारण यहां हादसे होते रहे हैं। साल 2000 के बाद से नेपाल में 350 से अधिक लोग विमान/हेलीकॉप्टर हादसों में मारे जा चुके हैं। एविएशन विशेषज्ञों के अनुसार नेपाल का हवाई यातायात बढ़ रहा है (खासकर पर्यटन के कारण), लेकिन सुरक्षा मानकों में सुधार की बहुत जरूरत है।

