राजधानी रांची के दुर्गा थाना क्षेत्र स्थित मुसीबारी से बीते 2 जनवरी को लापता हुए भाई-बहन की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौसीबाड़ी और उसके अगल-बगल के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है. एक तरफ जहां रांची पुलिस की टेक्निकल टीम कॉल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों बच्चों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ डॉग स्क्वायड की टीम प्रशिक्षित कुत्तों की मदद से लापता बच्चों के सुराग खोजने में जुटी हुई है.

