झारखंड सरकार के आग्रह पर रेलवे बोर्ड बिहार से चलने वाली दो ट्रेनों को झारखंड नहीं भेजने पर सहमत हो गया है। इनमें (02365/02366) पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जो कि पटना से रांची के बीच चलती है, अब ये ट्रेन पटना से सिर्फ गया तक जाएगी।
पटना/रांची
बिहार और झारखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर लगातार इस पर लगाम को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली दो ट्रेनों का परिचालन रोका गया है। बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली दोनों ट्रेनें 13 जुलाई से नहीं चलेंगी।
ये दो ट्रेन हैं…पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस। पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस पटना से सिर्फ गया तक जाएगी। वहीं टाटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी।
झारखंड सरकार के आग्रह पर रेलवे का फैसला
जानकारी के मुताबिक, झारखंड सरकार के आग्रह पर रेलवे बोर्ड बिहार से चलने वाली दो ट्रेनों को झारखंड नहीं भेजने पर सहमत हो गया है। इनमें (02365/02366) पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जो कि पटना से रांची के बीच चलती है, अब ये ट्रेन पटना से सिर्फ गया तक जाएगी। गया से रांची के बीच इसका परिचालन रद्द किया गया है।
कोरोना संकट के चलते ट्रेन रद्द
इसके अलावा (08183/08184) दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन भी रद्द की गई है। दानापुर से चलकर टाटा तक जाने वाली ट्रेन नंबर (08183/08184) दानापुर-टाटानगर-दानापुर स्पेशल का परिचालन दानापुर से टाटानगर के बीच पूरी तरह से रोक दिया गया है। फिलहाल झारखंड और बिहार के बीच यही दो ट्रेनें चल रही हैं। जिनका परिचालन रोकने का फैसला लिया गया है। झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले 3,300 के पार पहुंच गए हैं।
इन ट्रेन के परिचालन में आंशिक बदलाव
पूर्व मध्य रेलवे की ओर जारी सूचना के मुताबिक, 11 जुलाई से (02303/02304) हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल वाया पटना, हावड़ा से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन (02381/02382) का परिचालन में आंशिक रूप से बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। पहले ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चला करती थी।