Dumka : CM हेमंत सोरेन विदेश दौरे पर हैं, जहां वे झारखंड में निवेश बढ़ाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में वे 26 जनवरी को दुमका नहीं पहुंच पायेंगे। इधर, संथाल परगना प्रमंडलीय आयुक्त का पद भी पिछले करीब तीन महीनों से रिक्त है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुये इस बार दुमका के DC अभिजीत सिन्हा को राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जायेगा। CM की अनुपस्थिति के बावजूद प्रशासन ने साफ कर दिया है कि समारोह की गरिमा और भव्यता में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। इसी कड़ी में शनिवार को मैदान में पैरेड का फुल ड्रेस रिहर्सल कराया गया, जिसमें हर स्तर पर तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई।
DDC और SP ने किया परेड का निरीक्षण
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान और SP पीतांबर सिंह खेरवार ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

