रांची: राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन संक्रमण के नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 978 नये मामले आये हैं. संक्रमितों में सीएम आवास के 22 सुरक्षा कर्मी भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 339 नये केस गोड्डा से सामने आये हैं. जबकि रांची से 141 नये मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15130 हो गयी है. जबकि राज्य में संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 142 हो गया है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 9074 है, जबकि 5914 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमितों की सूची में टॉप पर रांची
कोरोना संक्रमण के जिलावार मामलों की बात करें तो राजधानी रांची में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा हैं. रांची में संक्रमण के 2583 मामले सामने आये जबकि दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम में संक्रमितों की संख्या 2420 है. यहां संक्रमण से सबसे अधिक 44 मौत हुई है. जामताड़ा और दुमका में संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है.
कोरोना से पुलिस अफसरों और जवानों को बचाने की कवायद
पुलिस अधिकारियों और जवानों को कोरोना से बचाने की कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है. पिकेट और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों की कोरोना जांच की गई है साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए हाइड्रल्कोरोक्वीन और विटामिन सी के साथ गर्म पानी की व्यवस्था की गयी है.
अब तक इतने सैंपल की हुई जांच
झारंखड में अब तक कोरोना जांच के लिए 3,64,887 लोगों के सैंपल लिए गये. इनमें से 3,51,30 लोगों में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया.