रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के रिम्स स्थित कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने ट्रामा सेंटर के बाहर सीढ़ी के रेलिंग के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले का नाम उमेश कुमार है और वह मूल रूप से गढ़वा के टंडवा का रहने वाला था। सुबह कोविड वार्ड में भर्ती अन्य मरीज जब बाहर निकले तो देखा कि उमेश गमछा के सहारे रेलिंग से झूल रहा है। इसके बाद सभी ने शोर मचाते हुए घटना की जानकारी रिम्स प्रबंधन को दी।
कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से तनाव में होने की आशंका
रिम्स प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है। बगैर पीपीई कीट के किसी को भी शव के पास जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। घटना की जानकारी टंडवा स्थित परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि पुलिस आशंका जता रही है कि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से तनाव में ही युवक ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजन को रांची पहुंचने का इंतजार कर रही है।
4 अगस्त को कोविड वार्ड में भर्ती हुआ था मरीज, पिछले 2 दिनों से था परेशान
कोरोना पॉजिटिव मरीज को 4 अगस्त को गढ़वा से रिम्स लाकर कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। पुलिस के अनुसार, युवक का रांची में परिवार नहीं रहता है। पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि रिम्स में भर्ती होने के बाद से वह लगातार परेशान रह रहा था। 2 दिनों पहले से वह किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों से भी वह बिल्कुल ही बातचीत नहीं करता था। अहले सुबह 4 बजे जब सभी मरीज सो रहे थे तो वह अपने वार्ड से बाहर निकलकर सीढ़ी के रेलिंग के सहारे गमछा से फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। मरीज द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद कोविड वार्ड में हड़कंप मच गया।
15 अगस्त को रामगढ़ में कोविड अस्पताल से कूदकर कोरोना मरीज ने की थी आत्महत्या
एक सप्ताह पहले यानी 15 अगस्त को रामगढ़ के नईसराय स्थित कोविड अस्पताल सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय की छत से कूदकर कोरोना पॉजिटिव एक मरीज ने खुदकुशी कर ली थी। मरीज डिप्रेशन में था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनुज उरांव ने मामले की जानकारी ली थी। मरीज रामगढ़ के कैथा का रहने वाला था। 10 अगस्त को उसकी सैंपल जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके अगले ही दिन उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई। 11 अगस्त को दंपती को ओल्ड एज होम कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक की पत्नी का फिलहाल वहां इलाज जारी है।