पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आखिरकार हो गया है. कोरोना काल में बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बताया गया है कि पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा. तीनों के नतीजे 10 नवंबर आएंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल चुनौती
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है. सोशल मीडिया पर कोई भी अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा
चुनाव आयोग ने कहा, “बिहार में चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा. हर वोटर की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. नामांकन में सिर्फ दो गाड़ियों को अनुमति होगी. पांच से ज्यादा लोग नहीं कर सकेंगे घर-घर प्रचार.
मतदान का समय बढ़ाया गया
चुनाव आयोग ने कहा कि सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग होगी. मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है. साथ ही नामांकन ऑनलाइन भी किया जा सकेगा.
7 लाख सेनिटाइजर, 46 लाख मास्क
चुनाव आयोग ने कहा कि 7 लाख से ज्यादा हैंड सैनिटाइजर और 46 लाख से ज्यादा मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. 7 लाख हैंड सैनेटाइजर, 6 लाख पीपीई किट्स, 7,6 लाख बेड्सशीट, 23 लाख हैंड ग्लब्स का इंतजाम किया गया है.
एक बूथ पर होंगे 1000 मतदाता
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की पीसी चल रही है. सुनील अरोड़ा ने कहा कि पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई गई है. एक बूथ पर 1000 मतदाता होंगे.