केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को उनके ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में राजभवन के पीआरओ ने लिखा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं उन सभी से गुजारिश करता हूं, जो पिछले सप्ताह दिल्ली में मेरे संपर्क में थे।
राज्यपाल शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से लौटे थे। केरल में इस समय 83,324 एक्टिव केस हैं। यहां कोरोना से 1640 मौतें हो चुकी हैं। पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देब भी संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।