नीतीश मंत्रिमंडल में मंगलवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। गृह विभाग भाजपा को देने पर नीतीश कुमार राजी नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, कैबिनेट, निगरानी और निर्वाचन विभाग के अलावा वे सभी विभाग रखे हैं, जो अभी किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं।
‘फाइनेंस’ की शर्त पर वर्षों पुराना अपना ‘गृह’ भाजपा को देने के लिए तैयार नहीं नीतीश
विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सूचना-जनसंपर्क तथा संसदीय कार्य का मंत्री बनाया गया है। तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वाणिज्य कर, पर्यावरण व वन, आपदा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी तथा नगर विकास की जिम्मेवारी दी गई है। रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण तथा उद्योग विभाग सौंपा गया है। अशोक चौधरी को भवन निर्माण, अल्पसंख्यक एवं विज्ञान प्रावैधिकी विभाग का मंत्री बनाया गया है।
नीतीश 7वीं बार बिहार के सीएम:शपथ लेने वाले 15 में से 7 मंत्री पिछड़े वर्ग से, भाजपा के कोटे से दो डिप्टी सीएम समेत 7 मंत्री
विजेंद्र यादव को ऊर्जा, मद्य निषेध, योजना और खाद्य तथा उपभोक्ता मामलों के विभाग का मंत्री बनाया गया है। मेवालाल लाल चौधरी के जिम्मे शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। मुकेश सहनी पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री बनाए गए हैं। मंगल पांडेय को स्वास्थ्य, पथ परिवहन तथा कला-संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
नीतीश कैबिनेट की बैठक सिर्फ 21 मिनट
अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता और गन्ना विभाग का मंत्री बनाया गया है। रामप्रीत पासवान के पास लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। रामसूरत राय को राजस्व एवं कानून विभाग का मंत्री बनाया गया है। शीला मंडल को परिवहन, संतोष मांझी को लघु और सिंचाई तथा अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री बनाया गया है। जीवेश मिश्रा को पर्यटन, श्रम और खनन मंत्री बनाए गए हैं।