एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को गोविंदपुर थाना के प्रशिक्षु दरोगा मुनेश तिवारी को 50 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, मुनेश तिवारी ने कोयला के एक व्यवसायी से केस खत्म करने के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता की सूचना पर एसीबी की टीम ने मुनेश तिवारी को घूस लेते रंगे हाथाें दबोचा और धनबाद कार्यालय ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर के एक कोयला भट्टा से पुलिस ने 20 दिनों पहले अवैध कोयले से लदा ट्रक पकड़ा था। इस केस में कोयला व्यवसायी गणेश पांडेय का नाम शामिल था। गणेश पांडेय के अनुसार, उनका उस कोयला भट्टा से कोई लेना-देना नही हैं। इधर, केस से नाम हटाने के बदले मुनेश तिवारी ने फोन कर गणेश पांडेय से घूस की मांग की थी। इसकी शिकायत गणेश पांडेय ने एसीबी से की थी।
गुरुवार को गणेश पांडेय 50 हजार रुपए लेकर रिश्वत देने के लिए गोविंदपुर थाना पहुंचे। यहां से मुनेश तिवारी सामने एक चाय की दुकान पर बुलाकर रुपए ले रहे थे। इसी दौरान एसीबी की टीम ने मुनेश तिवारी को घूस लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गोविंदपुर थाना की पुलिस व एसीबी की टीम के बीच कुछ कहासुनी भी हुई। पर एसीबी की टीम ने मुनेश तिवारी को हिरासत में ले लिया और उन्हें लेकर धनबाद कार्यालय पहुंच गई।