गिरिडीह: इसरी थाना क्षेत्र के सिंघो में भीड़ का क्रूर रूप देखने को मिला। गुरुवार को कार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कार सवार पति-पत्नी को बाहर निकलने के लिए कहा। जब दोनों ने कार से बाहर निकलने से इंकार कर दिया तो उग्र भीड़ ने गाड़ी में आग लगा दी। घटना में कार ड्राइव कर रहा पति झुलस गया। जबकि महिला सुरक्षित है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। दंपती वर्धमान (बंगाल) के रहने वाले हैं। दोनों ही वर्धमान से बिहारशरीफ जा रहे थे। जैसे ही तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो में पहुंचे, अचानक सड़क पर एक बच्चा आ गया। इसी बीच कार ने बच्चे को कुचल दिया।
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने कार को चारों ओर से घेर लिया और अंदर सवार दंपती को बाहर निकलने के लिए कहा। डरे-सहमे दंपती ने कार में खुद को कैद कर बाहर निकलने से इंकार कर दिया। इसके बाद उग्र भीड़ ने मिट्टी का तेल छिड़क कार में आग लगा दी।