दुमका: दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दुमका के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर आठ साईबर अपराधियों को गिरफतार किया गया है.उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हेतु एक टीम का गठन किया गया थाछापेमारी दल द्वारा विवेक कुमार मंडल,निजाम अंसारी, मुकेश मंडल, कौशल कुमार, जियाउल अंसारी, जियाउल अंसारी ,सलाम अंसारी एवं नेमुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साईबर अपराधी दुमका, जामताड़ा एवं गोड्डा जिले के रहने वाले हैं.गिरफ्तार अपराधियों के पास से 147300 रुपया नगद,34 फर्जी सिमकार्ड,दस मोबाइल फोन,29 एटीएम कार्ड,पांच बैंक पासबुक एवं एक पालिथीन रबड़ बरामद हुआ है जिसे जब्त कर लिया गया है.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधकर्मी कश्मीर में काम करने जाने वाले मजदूरों के मेट से सम्पर्क कर उनके एटीएम कार्ड ऊंचे दामों पर खरीदते हैं और एटीएम कार्ड से संबंधित बैंक खाता में क्राईम का रुपया हस्तांतरित करते हैं.फिर उसी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल साईबर क्राईम कर रुपए की निकासी में करते हैं.पुलिस कप्तान अंबर लकड़ा ने बताया कि इन अपराधियों का आसान निशाना आइसीआइसीआइ बैंक होता है क्योंकि इस बैंक के द्वारा रुपया निकासी पर ओटीपी नहीं मांगा जाता है एवं एटीएम से निकासी की सीमा एक लाख पचास हजार रुपया प्रतिदिन है.इनके पास से जब्त मोबाइल फोन में साईबर क्राईम कर रुपए के लेन-देन का स्क्रीनशॉट भी पाया गया है.उन्होंने बताया कि इनमें से दो अपराधी आसनसोल (पश्चिम बंगाल) एवं रांची में पूर्व में जेल भी जा चुके हैं.छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार,परि०पु०अ०नि० श्यामल कुमार मंडल,राजेश कुमार, अरविंद कुमार राय, मिथुन किस्कू स०अ०नि०अशोक मिश्रा, दीपक कुमार, अमित कुमार,बबन प्रसाद सिंह एवं सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे.
Add A Comment