रांची में 180 केंद्रों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। हर केंद्र पर 5-5 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। DC छवि रंजन ने मंगलवार को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बीडीओ के साथ समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया है। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में मापदंड के अनुसार व्यवस्था करने के लिए कहा है।
रांची में कुल 18 प्रखंड हैं और हर प्रखंड में 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। एक वेक्सीनेशन सेंटर में 5 लोगों की टीम होगी। इनमें चार वैक्सीनेशन ऑफिसर और एक वेक्सीनेटर होंगे। सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों का वेरिफिकेशन करने के बाद कोविन (Co-win) अप्लीकेशन पर उनके रिकॉर्ड की इंट्री की जाएगी।
आईडी से होगी लाभार्थियों की पहचान
वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों की पहचान फोटोयुक्त पहचान पत्र से की जाएगी। टीम फार्मेशन को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
बुनियादी सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने का दिया निर्देश
इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर लॉजिस्टिक्स, शौचालय की व्यवस्था, पानी, बिजली, इंटरनेट कनेक्टिविटी वेंटिलेशन, एम्बुलेंस की व्यवस्था आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त रखने का निर्देश DC ने संबंधित अधिकारी को दी है।
हेल्प डेस्क और वेटिंग एरिया भी होगा
वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्पडेस्क एरिया, वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को DC ने जरूरी निर्देश दिए। कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले फेज में तीन प्रायरिटी ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर 50 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग हैं।