दुमका और पश्चिमी सिंहभूम जिले में बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सोमवार को दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहुल पहाड़ी पंचायत के पोखरिया गांव में 50 पक्षी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर और चाईबासा में 16 पक्षी मृत पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुमका के पोखरिया गांव पहुंच कर मरे पक्षियों को जलाकर नष्ट किया। तीन मरे पक्षियों को जांच के लिए अपने साथ लेकर गए। गांव में 50 पक्षी मरे पड़े थे, जिसमें कौवा, मैना, बगुला आदि मुख्य थे। कई पक्षियों को कुत्ते-बिल्लयां उठाकर गांव की ओर लेकर चले गए, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
वहीं, चाईबासा के रानी काॅलोनी में 100 मीटर की दूरी पर दो जगह एक-एक मृत कौए मिले, जबकि जगन्नाथपुर में प्रखंड कार्यालय से लगभग डेढ़ किमी दूर कई जगहों पर 14 कौवे मृत पाए गए। दोनों जगहों पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक पहुंचकर मृत कौवे का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है। मृत कौवों को सुरक्षित दफना दिया गया। रानी काॅलोनी में शाम को बच्चे सड़क पर क्रिकेट खेल रहे थे, इसी दौरान एक कौवे को गिरते देखा, बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।