26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई. उधर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान आंदोलन में सक्रिय रहे योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिंसा के खिलाफ अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघर्ष एंड ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन के वीएम सिंह ने कहा- मैं उन लोगों के साथ प्रदर्शन नहीं कर सकता हूं जिनका दिशा अलग है. मैं उन्हें बेहतरी की कामना करता हूं लेकिन वीएम सिंह और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन प्रदर्शन को वापस ले रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का एफआईआर में नाम शामिल किया गया है. एफआईआर में धारा 307 (हत्या के प्रयास), 147 (दंगा को लेकर सजा) और 353 (सरकारी नौकरशाह को ड्यूटी से रोकना या उन पर हमला करना) लगाई गई हैं.
इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला ने दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में हरियाणा विधानसभा सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है.
FIR में किन-किन किसान नेताओं का नाम
दिल्ली पुलिस ने बताया, ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कई किसान नेताओं का नाम शामिल है. इनमें नेताओं में दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम है. एफआईआर में में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है.