धनबाद के तेतुलमारी में रंगलीटांड़ ईंट भट्ठे में काम करने वाले तीन मजदूरों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीनों की उम्र 25-26 साल के बीच है। ये पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दी है।
तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मजदूरों की पहचान मिथुन भुमिज, प्रदीप मुरा और प्रम्तोष भुमिज के रूप में हुई है। ये रात को प्लास्टिक के तंबू में धुआं कर के सोए थे। प्रथम दृष्ट्या उसी धुएं से दम घुटने से मौत का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का मामला स्पष्ट हो पाएगा।
रात में खाना खाकर सोने गए थे
ईंट भट्ठा मालिक सोनू साह ने बताया कि ये हर रोज प्लास्टिक के तंबू में कोयले का धुआं जलाकर सोते थे। ताकि ठंड से आराम मिल सके। गुरुवार रात को भी खाना खाकर ये लोग अपने तंबू में सोने गए थे। सुबह नहीं निकलने पर वे उन्हें जगाने गए थे। उन्हें अचेत देखकर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।