स्मॉल एक्शन टीम (सैट) के शहीद जवान दुलेश्वर प्रसाद का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव गुमला के जारी थाना क्षेत्र स्थित कटिंगा गांव लाया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर लोगों की काफी भीड़ रही। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई।
बताते चलें कि दुलेश्वर प्रसाद लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु जंगल के पास मंगलवार को नक्सलियों के इम्प्राेवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। वहीं, मंगलवार को रांची के जैप वन ग्राउंड में शहीद जवान दुलेश्वर प्रसाद को पुष्पचक्र अर्पित कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार की देर रात ही गुमला पुलिस लाइन लाया गया था। इसके बाद पुलिस लाइन में SP हृदीप पी जनार्दनन, ASP, CRPF के अधिकारी समेत कई पुलिस पदाधिकारियो ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। साथ ही पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बुधवार की सुबह पुलिस लाइन से पार्थिव शरीर जवान के गांव लाया गया। शहीद जवान के परिजन भी साथ थे।