धनबाद : झारखंड के धनबाद में मिला कोरोना का दूसरा मरीज. धनबाद के हीरापुर (चिरागोडा) से मिला कोरोना पॉजिटिव रेलवे कर्मचारी है.
संक्रमित व्यक्ति कि उम्र 35 साल बाताई जा रही है। एहतियात के तौर पर हिरापुर को कल सील किया जएगा।
वह दो-तीन दिन पहले ही बोकारो से लौटा था. जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. धनबाद डीसी ने इसकी पुष्टि की है.
वहीं इससे पहले हिंदपीढ़ी से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. वह वेस्टइंडीज का रहने वाला है और जमात में रांची आया था. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे क्वारंटाइन में भेजा गया था. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. आज उसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया.
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हिंदपीढ़ी में शनिवार को फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके साथ ही झारखंड में मरीजों की संख्या 34 हो गई है. जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक मरीज हिंदपीढ़ी का है और एक बोकारो के साड़म का है.
रिम्स में 93 सैंपल जांच के लिए लिया गया था, जिसमें 92 सैंपल निगेटिव आये, वहीं एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया. हिंदपीढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. हिंदपीढ़ी से मिला 18वां कोरोना पॉजिटिव मरीज वेस्टइंडीज का रहनेवाला है और जमात में रांची आया था.
झारखंड में भी कोरोना अपना पांव पसारते जा रहा है. राज्य में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से पहला मामला सामने आया था. जहां 22 साल की मलेशियाई महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में रह रही थी. पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच कराई गई थी, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा है. 31 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की झारखंड में पुष्टि हो चुकी है. जिसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मरीज की और दूसरी मौत बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के साड़म में बुजुर्ग मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं 13 अप्रैल की रात हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में एक 85 वर्षीय कोरोना संदिग्ध महिला की मौत हो गई. वहीं इससे पहले राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी दो कोरोना संदिग्धों की मौत हो चुकी है.