रांची: शहर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और अब इस बीच भयावह तस्वीर सामने आ रही है. सोमवार को सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसके शव को सदर अस्पताल के पिछले गेट ने किला जा रहा था. लाश को लगभग आधे घंटे तक छोड़ दिया और उसकी देखनेवाला कोई नहीं था.
आपको बता दें कि जहां पर कोरोना वायरस से मरे मरीज के शव को रखा गया था, उस गेट पर काफी संख्या में लोगों का आना जाना लगातार लगा रहता है. वहां से लगभग 20 फीट की दूरी पर कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया जा रहा था.
लगभग आधे घंटे बीत जाने के बाद सदर अस्पताल की नर्स आयी और कोरोना वायरस से मरे मरीज के शव को एंबुलेंस में शिफ्ट किया. सदर अस्पताल की नर्सों ने लापरवाही दिखाते देते हुए बिना पीपीई किट पहने हुए कोरोना वायरस से मरे मरीज के शव को एंबुलेंस में शिफ्ट किया. उनकी इस लापरवाही से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है.