नई दिल्लीः : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देश में कहर ढा दिया है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में लगातार बहुत भयानक होती जा रही है. हर रोज कोरोना अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. कोविड के मामले इतनी तेजी से फैलते जा रहे हैं कि देश में एक बार फिर से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बंद करने का सिलसिला जारी हो गया है. संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए त्योहारों पर आयोजन धार्मिक कार्यों पर भी पाबंदियां लगा दी गई हैं. कोरोना महामारी के बीच इस साल की हज यात्रा को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है.
भारत में हज समिति (एचएसआई) ने कहा है कि किसी भी भारतीय मुस्लिम को तब तक वार्षिक हज यात्रा के लिए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि उसने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं ली है. एचसीआई के सीईओ मकसूद अहमद खान ने गुरुवार को देर रात सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के ताजा निर्देशों के बाद यह घोषणा की.