धनबाद: सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित हुए थे. उनका धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में इलाज चल रहा था. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद शनिवार को धनबाद उपायुक्त की देखरेख में उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार विधायक को पहले एशियन जालान अस्पताल से सड़क के रास्ते एंबुलेंस से बोकारो ले जाया गया. वहां से एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया जाएगा ताकि बेहतर इलाज हो सके.
मधुपुर उप चुनाव प्रचार के दौरान आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट
बता दें कि मधुपुर उप चुनाव प्रचार के दौरान सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद 12 अप्रैल को धनबाद एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो वेंडिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है.
इस दौरान धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह और भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है लेकिन सांस में परेशानी होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है.