जमशेदपुर: अपनी पत्नी, दो बेटियां और ट्यूशन टीचर की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी टाटा स्टील कर्मी दीपक कुमार को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के एक बैंक से शुक्रवार को धर दबोचा. उसके बाद धनबाद पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस से संपर्क साधा और जमशेदपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया.
क्यों किया हत्या
पुलिस ने पीसी कर बताया कि आरोपी दीपक घटना को अंजाम देने के बाद फरार था और लगातार हर बार जगह बदल रहा था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक ने काफी कर्ज ले रखा था. आर्थिक तंगी की वजह से काफी परेशान चल रहा था. जिसके बाद वो अपने दो दोस्त प्रभु और रौशन को मारने का प्याल कर रहा था.
दोस्तो के हत्या के बाद परिवार भीख न मांगे इस लिए परिवार की हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि वो हत्या करने से पहले वेव सीरीज देखा थी जिसके बाद घटना को अंजाम दिया. वहीं बताया गया कि 15 तारिक को रांची में शॉपिंग किया, कपड़े खरीदा 16 तारिक को धनबाद के बैंक पहुंच जहा उसने भाई के एकाउंट में पैसा जमा किया. उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जमशेदपुर में हुई थी हत्या, वारदात के बाद से फरार था आरोपी
चार लोगों की हत्या का ये सनसनीखेज मामला जमशेदपुर में कदमा थाना क्षेत्र के तीस्ता रोड का है. जहां क्वार्टर नंबर 97 में रहने वाले टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड कर्मी दीपक कुमार ने सोमवार दोपहर अपने घर में पत्नी, दो बेटियों और ट्यूशन टीचर की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
धनबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
यही नहीं आरोपी ने अपने दोस्त, उसके बेटे और साले को भी मारकर घायल कर दिया. तीनों का टीएमएच में इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद से दीपक फरार था. पुलिस ने क्वार्टर को सील कर दिया था. अब आरोपी की गिरफ्तारी धनबाद से हुई है.