छत्तीसगढ़: रायपुर में पचपेड़ी नाका के पास राजधानी अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. शॉर्ट सर्किट होने के चलते आईसीयू में आग लग गई. वहीं बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. यहां लगभग 50 मरीजों का इलाज चल रहा था. मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया.
कोरोना महामारी में अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं वाली जगहों पर आग लगने से मुश्किलें और बढ़ जा रही हैं. इससे पहले मुंबई में एक अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी. यह आग मुंबई के एक मॉल में लगी थी. मॉल की ही एक मंजिल पर अस्पताल भी चलाया जा रहा था जिसमें आग लगी थी.
इसके अलावा हाल ही में नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में भी आग की घटना सामने आई थी. आग लगने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था