हजारीबाग: कोरोना से जारी लड़ाई में चार जिलों के लिए लगातार ढाल बनकर खड़ा एक मात्र हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल में ऑक्सीजन का शॉर्टेज हो गया है। मरीजों का बढ़ता ग्राफ और सभी मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होने के कारण वर्तमान में नए संक्रमितों की भर्ती रोक दी गई है।
अस्पताल प्रबंधन ने अब अस्पताल में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की है। इसके लिए दिल्ली से इंजीनियर को बुलाया गया है। जिसने प्लांट लगाने के लिए हॉस्पिटल का निरीक्षण कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है 5 दिनों के भीतर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल हो जाएगा और अधिकतम 50 सिलेंडर ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन होगा। इससे यहां भर्ती मरीजों को परेशानी नहीं होगी और आसानी से उन्हें ऑक्सीजन मिल सकेगा।