Ranchi: राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में मरीजों के इलाज के अलावा पढ़ाई व रिसर्च भी किए जाते हैं. ऐसे में वहां पर मेडिकल स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए आते हैं. हॉस्टल में रहने से लेकर डॉक्टर बनने का सफर पूरा करते हैं.
अब पुराने गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. चूंकि हॉस्टल का मेस संचालक और उनका परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया है. जिससे कि हॉस्टल में रहने वाले लगभग चार दर्जन मेडिकोज पर संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. ये लोग हॉस्टल के मेस में ही खाना खाते थे. वहीं मेस संचालक अपने परिवार के साथ हॉस्टल कैंपस में ही रहता था. मेस संचालक के पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद मेडिकोज की भी नींद उड़ी हुई है.