नई दिल्ली : पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट को लेकर मंत्री परिषद के साथ बैठक शुरू हो गई है. बैठक में मंत्रियों से ये भी कहा जा सकता है वो अफवाहों पर लगाम लगाने में सहयोग करें इसके लिए अपने मंत्रालय का भी सहारा लें. कुछ मंत्रियों को जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.
इस बैठक में पीएम मोदी बड़े फैसले ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सभी मंत्रियों से कहा जाएगा कि वो अपने अपने इलाके में जाएं और वहां लोगों की सहायता करने के साथ-साथ उन्हें बताएं कि केंद्र सरकार इस आपदा से निपटने के लिए क्या क्या कदम उठा रही है. बैठक में जो आंकड़े पेश किए जाएंगे उनके आधार पर कुछ राज्यों में स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेष टीम भेजी जा सकती है.
भारत में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है. अब हर दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. टीके की कमी के चलते 1 मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होना मुश्किल लग रहा है.