रांची : कोरोना की वजह से सीबीएसई ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की थी. अब बोर्ड ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है. यह रिजल्ट 20 जून को जारी किया जायेगा. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी पत्र में इससे संबंधित जानकारी देते हुए मूल्यांकन नीति भी जारी की गयी है.परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक सभी स्कूल आठ सदस्यीय रिजल्ट कमिटी का गठन पांच मई तक अपने अपने स्तर पर करेंगे. हर स्कूल के मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन के प्रावधान के साथ ही संबंधित दस्तावेजों को 10 मई तक अंतिम रूप दिया जायेगा.
जो उम्मीदवार वर्ष भर पर्याप्त टेस्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं उनके लिए स्कूल 15 मई तक ऑनलाइन या टेलीफोन पर आकलन करेंगे. उन्हें 25 मई तक परिणाम को अंतिम रूप देना होगा. नियंत्रक ने कहा कि सीबीएसई को 11 जून तक अंक सौंपे जाने हैं और 20 जून तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.
बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई ने 14 अप्रैल को 10वीं के बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिये थे. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 04 मई से 07 जून 2021 तक लेने वाली थी. सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि परिणाम को इंटरनल एसेसमेंट कर जारी किया गया जायेगा. जिन छात्रों को प्राप्त अंकों में आपत्ति होगी उन्हें परीक्षा देने का मौका दिया जायेगा.
बोर्ड ने इवोल्यूशन पॉलिसी की जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए इवोल्यूशन पॉलिसी जारी कर दी. इसके तहत स्कूल छात्रों को यूनिट टेस्ट, अर्ध वार्षिक परीक्षा, प्रीबोर्ड परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दे सकेंगे.
इवोल्यूशन पॉलिसी के तहत स्कूल छात्रों को यूनिट टेस्ट के आधार पर अधिकतम 10 अंक, अर्ध वार्षिक परीक्षा के आधार पर अधिकतम 30 अंक और प्रीबोर्ड परीक्षा के आधार पर अधिकतम 40 अंक प्रदान कर सकेंगे. बाकी 20 अंक स्कूलों की ओर से किये गये आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित होंगे.