रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस ने साधु के वेश में सांप का डर दिखाकर ठगी करने वाला ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि नाथ है, वह नया विधानसभा के समीप झोपड़ी में रहता है. साधु बनकर हीरे के अंगूठी की ठगी कर ली थी.
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि अलग-अलग जगहों से ठगी की सूचना आ रही थी. पुलिस लगातार दबोचने की कोशिश में जुटी थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ठग मूल रूप से दिल्ली के जौनापुर सपेरा बस्ती का रहने वाला है. सितंबर 2020 को पुंदाग निवासी राजेश कुमार को साधू का वेश-भूषा धारण कर सांप दिखाकर उनसे हीरे की अंगुठी की ठगी कर ली थी. इस मामले में राजेश ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
रविवार को पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि एक साधू अशोक नगर में सांप दिखाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया. तलाशी के दौरान आरोपित के पास से पुलिस ने ठगी किए गए हीरे की अंगूठी भी बरामद कर ली है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.