साहिबगंज: जिला मुख्यालय के महिला थाना में पदस्थापित 2018 बैच की तेजतर्रार महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने खुदकुशी कर ली. आज देर रात पुलिस लाईन स्थित अपने सरकारी क्वार्टर नंबर यूएस 1 के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस महकमे के वरीय पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर उनके निवास स्थान पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं.
फिलहाल अभी महिला थाना प्रभारी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इस विषय में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. वैसे जिस सरकारी क्वाटर में महिला थाना प्रभारी रहती थी. उस फ्लैट में 3 और भी पुलिस के परिवार अलग-अलग रह रहे थे. रूपा तिर्की की मौत की खबर उनके परिवार वालों को वरीय अधिकारियों ने फोन कर जानकारी दे दी है.
बता दें कि महिला थाना प्रभारी मूलत रांची के रातू के काटीटांड़ की रहने वाली थी. इनके पिता सेना में है. रूपा तिर्की तीन बहनों में सबसे बड़ी थी, इससे दो बहन अभी छोटी हैं. वैसे रूपा तिर्की का स्वभाव बहुत ही सौम्य और सरल था. इस संबंध में नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर एस. बी. चौधरी ने बताया कि मौत का असली कारण अभी तक पुलिस को पता नहीं चल सका है. इधर घटना के बाद जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा समेत अन्य अधिकारियों ने आवास पर पहुंचकर अपने स्तर से गहन छानबीन में जुट गए हैं.