हजारीबाग: चरही थाना क्षेत्र में ग्रामीणों और जेपीसी (झारखंड प्रस्तुति कमिटी) उग्रवादियों के बीच बुधवार की देर रात भिड़ंत हो गयी. ग्रामीणों ने साहस का परिचय दिया और एक उग्रवादी को धर दबोचा. जबकि उसके 5 साथी भागने में कामयाब रहे. ग्रामीणों ने उग्रवादियों से उनके हथियार भी छीन लिए और हथियार समेत पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए उग्रवादी की पहचान दिनेश कुमार के रूप में की गई.
घटना फुसरी के बोरवा कोचा गांव की है. ग्रामीणों ने बताया कि उग्रवादी कोल परियोजना तापिन साउथ लोकल सेल के हाईपावर कमिटी के सदस्य रामकिशोर मुर्मू के घर में घुस गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद सारे ग्रामीण एकजुट हुए और उग्रवादियों की मंशा पर पानी फेर दिया.
ग्रामीणों और उग्रवादियों के बीच जमकर हाथापाई हुईः
ग्रामीणों ने उग्रवादी से एक देसी कट्टा, एक पीजी गन, एक 7.6 एमएम का देशी पिस्टल, एक देशी राइफल छीना है. ग्रामीणों और उग्रवादियों के बीच घंटों जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान उग्रवादियों ने खुद को जेपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बता डराने की भी कोशिश की. पर ग्रामीणों पर इसका कुछ असर नहीं हुआ और उग्रवादियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा.
तीन ग्रामीण घायलः
इस भिड़ंत में पकड़े गए उग्रवादी समेत तीन ग्रामीण भी घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है.