धनबाद। कोरोना पॉजिटिव रेलकर्मी की गर्भवती पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच रिपोर्ट नेगेटिव है। इस रिपोर्ट से रेलकर्मी के ससुराल पक्ष के लोगों और बोकारो जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। दूसरी तरफ पॉजिटिव रेलकर्मी को लेकर संशय बढ़ गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि रेलकर्मी तक कोरोना वायरस का संक्रमण कहां से पहुंचा ? पहले कहा जा रहा था कि रेलकर्मी धनबाद से बोकारो अपनी पत्नी से मिलने जाया करता था। शायद बोकारो में ही रेलकर्मी संक्रमित हुआ। पत्नी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद साफ हो गया है कि रेलकर्मी बोकारो में कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है।
धनबाद रेल मंडल कार्यालय में कार्यरत एक रेल ट्रैकमैन कोरोना पॉजिटिव है। 18 अप्रैल को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज का कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरीज को ससुराल बोकारो के चास स्थित बाबानगर में है। वह लॉकडाउन में भी धनबाद से पत्नी से मिलने चास जाया करता था। इसे देखते हुए रेलकर्मी की पत्नी समेत 15 लोगों की जांच के लिए स्वाब लिया गया था। प्राथमिकता के आधार रेलकर्मी की पत्नी की जांच की गई। सोमवार को रिपार्ट आई। वह नेगेटिव है।
पत्नी अपने मामा के यहां चास के बाबानगर में रहती थी। उससे मिलने उसका पति 22 मार्च को आया था और 27 मार्च को वापस लौटा। दस दिनों बाद वह बीमार हो गया। बीमारी बढ़ने के बाद जब उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव हो गया। इसके बाद रविवार को उसकी पत्नी समेत मामा ससुर के सभी पारिवारिक सदस्यों का सैंपल लिया गया। चूंकि उसकी पत्नी गर्भवती थी। इसलिए उसका सैंपल प्राथमिकता के आधार पर जांच के लिए दिया गया। बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. एके पाठक ने जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है।
रेलकर्मी दामाद के पॉजिटिव होने के बाद लोग दहशत में थे। वहीं प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई थी कि चास जैसे शहरी इलाके में यदि प्रसार होता है तो परेशानी बढ़ सकती है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सबने राहत की सांस ली है।