चतरा : उपायुक्त दिव्यांशु झा ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिले में भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को चेतावनी दी है. कहा कि विभिन्न माध्यमों से इन दिनो सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों द्वारा टीकाकरण कराने को लेकर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है.
भ्रामक खबरों को फैलाने एवं टीकाकरण के प्रति गुमराह करने का भी कार्य किया जा रहा है. ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 एक घोषित आपदा है. ऐसे में आपदा प्रबंधन अधिनियम के साथ-साथ आंतक की स्थिति बनाया जाना दंडनीय अपराध है.
ऐसे लोगों की पहचान कर सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस अधीक्षक, ऋषभ कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारियों एवं सभी इंसिडेंट कमांडर को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है.आमजनों से अफवाह फैलाने वालों की जानकारी कोविड हेल्पलाइन नंबर पर फोन के माध्यम से साझा करने को कहा गया है. कहा कि वर्तमान समय में टीकाकरण कमात्र उपाय है जिससे कोरोना संक्रमण के फ़ैलाव को कम किया जा सकता है.