रांची: डोरंडा जैन मंदिर के पास स्थित रामपुरिया वस्त्रालय के गोदाम में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। घटना अहले सुबह 5 बजे की है। सुबह होने के कारण देर से लोगों की नजर इस पर गई। जब तक लोग देख पाते आग की लपटें तेज हो गई।
आशंका जताई जा रही कि गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. चूंकि गोदाम के अंदर केवल कपड़े रखे हुए थे, इसलिए आग तेजी के साथ फैली. आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग के आने से पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. गोदाम में पड़े सारे कपड़े जलकर राख हो गये.
मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे की घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तब गोदाम कोई मौजूद नहीं था.आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने गोदाम के मालिक को दी जिसके बाद मालिक के द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची. डोरंडा थानेदार ने बताया कि लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक गोदाम मालिक की तरफ से पुलिस को लिखित में कोई जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि नुकसान का भी फिलहाल आकलन किया जा रहा है.