बरही पुलिस ने मंगलवार देर रात गौरियाकर्मा पंचायत के निचितपुर के एक अर्धनिर्मित मकान से 300 पेटी शराब जब्त किया। यह कार्रवाई एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में की गई। बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एसडीपीओ ने बरही, चौपारण और पदमा पुलिस को अलर्ट करते हुए खुद निचितपुर गांव पहुंचे। निचितपुर निवासी चंदन सिंह पिता सीताराम सिंह के अर्द्धनिर्मित मकान की तलाशी ली गई। जहां से 300 पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया।
इस संबंध में एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने बताया कि निचितपुर चतरा बॉर्डर पर स्थित है। इस कारण शराब तस्कर चतरा से शराब की तस्करी कर हजारीबाग के क्षेत्र में लाते हैं। फिर यहां से अन्य स्थानों पर सप्लाई करते हैं। चंदन सिंह के अर्धनिर्मित घर से शराब बरामद की गई है। इस कारण उसकी संलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है। चंदन सिंह फिलहाल फरार है।