मनोहरपुर (चाईबासा): लॉकडाउन के दौरान राज्य में केवल जरूरी सामान की दुकानों को दोपहर 2 बजे तक खोलने के आदेश हैं। पर कपड़े के कई दुकानदार चोरी-छिपे ग्राहक को दुकान के अंदर बुला शटर को गिराकर कपड़े की बिक्री कर रहे हैं। ऐसी सूचना के बाद शनिवार को मनोहरपुर थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में महिला पुलिस के साथ निरीक्षण पर निकले। इसी बीच एक दुकानदार ने उन्हें कस्टमर समझ चुपके से दुकान के अंदर बुला लिया और कपड़े दिखाने लगा। इसी बीच पुलिस के आने की सूचना मिली तो दुकानदार ने उन्हें वॉशरूम में छुपने को कहा। इसके बाद थाना प्रभारी दुकानदार को पकड़ थाना ले आए।
मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने फिल्मी स्टाइल में प्रदीप क्लोथ स्टोर के मालिक के बेटे अंकित मिश्रा को कपड़ा बेचते पकड़ लिया। दरअसल, लॉकडाउन गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी अमित कुमार सिविल ड्रेस में थाना से निकले। प्रदीप क्लोथ स्टोर के पास आने पर दुकानदार अंकित ने इन्हें नहीं पहचाना और पूछा कि क्या लेंगे? तब थाना प्रभारी ने कहा कि शादी के लिए कपड़े लेने हैं।
अंकित उन्हें घर के अंदर से दुकान में ले गया। साथ ही कुछ कपड़े दिखाए। इस बीच पुलिस निरीक्षक फागु होरो के साथ पुलिस की टीम दुकान पर पहुंच गई। इसकी जानकारी मिलते ही अंकित हड़बड़ा गया और थाना प्रभारी व महिला पुलिस को वॉशरूम में छुप जाने की बात कही। पर थाना प्रभारी ने छुपने से इनकार कर दिया। तब अंकित ने उन्हें बिजली मिस्त्री या पानी पिलाने वाला बन जाने को कहा। तब तक पुलिस टीम अंदर घुस गई। उसके बाद थाना प्रभारी अंकित को पकड़कर थाना ले आए।
कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी: थाना प्रभारी
मनोहरपुर शहर में कपड़ा दुकानदारों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए कपड़े बेचने की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी। लोगों को समझाने के बावजूद कोई असर नहीं दिख रहा था। शुक्रवार को घूम-घूमकर दुकानदारों से अपील की गई थी। इसके बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। लिहाजा यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। -अमित कुमार, थाना प्रभारी, मनोहरपुर।