जमशेदपुर : ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामलों को देख एमजीएम अस्पताल में विशेष वार्ड बनाने की तैयारी चल रही है। राज्य मुख्यालय से पत्र आने के बाद प्रबंधन इस दिशा में सक्रििय हुआ है। अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने शनिवार को उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. बीएस हांसदा व डॉ. रोहित झा के साथ बैठक की।
राज्य से आए पत्र में कहा गया है कि ब्लैक फंगस मरीजों काे भर्ती करने के लिए विशेष वार्ड बनाया जाए। सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को निर्देश देते हुए अलर्ट किया है। सभी अस्पतालों को पत्र जारी कर कहा -अगर कोई ब्लैक फंगस का मरीज मिलता है तो उसकी सूचना विभाग को तत्काल दें। ताकि आगे आवश्यक कदम उठाया जा सकें। ब्लैक व व्हाइट फंगस को लेकर सभी को अलर्ट होने की जरूरत है।
ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात डॉक्टरों के गायब रहने से नाराज डीसी ने प्रभारियों को किया शोकॉज
महामारी में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डाक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। इलाज के लिए शहर आने की लगातार शिकायत मिलने पर डीसी सूरज कुमार ने गंभीरता से लिया है। डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 24 घंटे में मांगा है। नोटिस में कहा – ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक मौजूद नहीं होते हैं, जिस कारण उन्हें परेशानी होती है। वहीं, कुछ मरीज पहुंचते भी हैं तो उन्हें सीधे रेफर किया जाता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों का इलाज गांव में ही कराएं। ताकि मरीजों को परेशानी न हो। एेसा नहीं करने वाले डाक्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।