रांची: ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में कहर बरपाने के बाद भले ही चक्रवात ‘यास’ कमजोर हो गया है, लेकिन यह तूफान झारखंड तक पहुंच गया है. बुधवार देर रात चक्रवात यास झारखंड में प्रवेश किया. वहीं रांची में इस तूफान का गहरा असर पड़ने से लगातार बारिश हो रही है.जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में भी यास के कहर के चलते हादसा हो गया. घर की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा और एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इस बीच झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. मौसमी पूर्वानुमान के मुताबिक यास तूफान से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, गुमला, खूंटी और सिमडेगा के ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है. इन इलाकों में हवा की रफ्तार धिमी हो जाएगी. कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है. तूफान यास का असर 26 मई से 27 मई को ज्यादा पड़ेगा जबकि 28 को इसका कहर कम होने की उम्मीद है.
वहीं झारखंड में तूफान के बीच आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. कई जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. मुश्किल वक्त में उन नंबरों पर फोन कर मदद ली जा सकती है. रांची में तूफान के दौरान विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव हैं.