रांची: जहरीली शराब से हुई मौतों का मुख्य आरोपी और शराब माफिया नरेश सिंघानिया को रांची पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नरेश सिंघानिया कई सालों से फरार चल रहा था. शराब माफिया नरेश सिंघानिया से पुलिस गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. रांची पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना की पुलिस ने शराब माफिया नरेश सिंघानिया गिरफ्तार किया है.
वर्ष 2017 में रांची में जहरीली शराब पीने से 200 लोगों की मौत हो गयी थी. शराब पीने से जैप (झारखंड आर्म्ड पुलिस) के भी दो जवानों की भी मौत हुई थी.रांची पुलिस की छानबीन में शराब माफिया नरेश सिंघानिया का नाम सामने आया था. नरेश सिंघानिया को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन पुलिस की पकड़ से भागता रहा. 2017 के बाद करीब 4 साल बाद शराब माफिया नरेश सिंघानिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
2017 में शराब से हुई मौतों के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी थी, इस मामले में दो थानेदार और एक उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर को सरकार ने निलंबित कर दिया था.