रांची: कोरोना संक्रमण का कहर थमने के साथ ही रिम्स में ओपन हार्ड सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी गई है. रिम्स के कार्डियो थोरेसिक डिपार्टमेंट में अगले हफ्ते से फिर ओपन हार्ट सर्जरी शुरू हो जाएगी.इसके बाद मरीजों का रिव्यू करते हुए सीरियस मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं जिन्हें पहले जरूरत होगी उनका आपरेशन किया जाएगा. बताते चलें की लगभग दो दर्जन से ज्यादा मरीजों का आपरेशन शिड्यूल्ड था. इस बीच कोरोना की सेकेंड वेव की वजह से आपरेशन बंद करना पड़ा था.
रिम्स में कार्डियो थोरेसिक वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) डिपार्टमेंट शुरू हो जाने के बाद से दिल की बीमारी से जूझ रहे मरीजों का इलाज यहीं हो जाता है. अगर वे इलाज के लिए बाहर जाते भी है तो उन्हें फालोअप के लिए रिम्स भेज दिया जाता है. 500 से ज्यादा हार्ट पेशेंट हैं जिनका रिम्स में रेग्यूलर इलाज चल रहा है.
कोरोना की वजह से डिपार्टमेंट बंद होने से ये मरीज न तो इलाज करा पा रहे है और न ही आपरेशन. इन पांच सौ मरीजों को भी ओपीडी शुरू होने का इंतजार है.
हर दिन 50 लोग आन काल कंसल्ट
6 अप्रैल से रिम्स में सर्जरी पर रोक लगा दी गई थी. वहीं ओपीडी भी पूरी तरह से बंद कर दिए गए. ऐसे में जो मरीज आपरेशन के लिए एडमिट थे उन्हें भी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. वहीं बाकी के मरीज भी इंतजार में थे कि कब रिम्स में आपरेशन शुरु हो जाए. इस बीच हर दिन 50 मरीजों ने डॉक्टर से उनके मोबाइल पर संपर्क किया और दवाइया लेते रहे.