रांची: दक्षिण-पश्चिम माॅनसून केरल पहुंच गया है। माैसम विभाग ने गुरुवार काे इसकी पुष्टि कर दी है। माैसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दाे दिन की देरी से माॅनसून ने केरल में दस्तक दी है। झारखंड में इसके 15 जून तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम माॅनसून ने केरल के दक्षिणी हिस्सों में शुरुआत कर दी है।’
केरल में माॅनसून के एक जून काे पहुंचने की सामान्य तारीख है। वैसे, निजी माैसम एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई काे माॅनसून के आने की घाेषणा की थी। लेकिन मौसम विभाग ने इसकी अब घोषणा की है। उसके अनुसार, महाराष्ट्र के मुंबई सहित अन्य हिस्साें में शनिवार तक प्री-माॅनसून की बारिश शुरू हाेने की संभावना है।