धनबाद: नगर निगम की टीम ने निजी हॉस्पिटलों की मेडिकल वेस्ट डिस्पोज की जांच करने और यूजर चार्ज जमा नहीं करने को धनबाद के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया . जोड़ाफाटक के पॉपुलर नर्सिंग होम, अविनाश हॉस्पिटल सहित कई अस्पताल का विशेष टीम ने जायजा लिया.
धनबाद में मेडिकल स्टोर और अस्पतालों के द्वारा मेडिकल बायो वेस्ट को नालियों और कहीं भी सड़क किनारे फेंक को रोकने के लिए नगर निगम विशेष अभियान चला रहा है. इसमें मेडिकल स्टोर और अस्पतालों की जांच पड़ताल की जा रही है. मेडिकल बायो वेस्ट को इधर-उधर फेंके जाने पर विभाग की टीम के द्वारा फाइन काटा जा रहा है.
यूजर चार्ज भी नहीं दे रहे
साथ ही कई मेडिकल स्टोर और अस्पताल यूजर चार्ज भी नहीं दे रहे हैं जिसे चिन्हित कर टीम वैसे मेडिकल स्टोर या अस्पताल जा रही हैं और संचालक से यूजर चार्ज जमा करवाने को कह रहे है.
इसी के तहत शनिवार को कई अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे नगर निगम की टीम फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल वेस्ट और यूजर चार्ज को लेकर अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. जो यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैं उसे देने को कहा जा रहा है.