झारखंड में जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, राज्य सरकार उनके परिवारों का आर्थिक-सामाजिक सर्वेक्षण कराएगी। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब तक जिन 3983 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है, उनके परिवारों का यह सर्वेक्षण होगा ताकि उन परिवारों के उत्थान के लिए नीति का निर्माण किया जा सके। इस सर्वेक्षण के दौरान परिवारों की पूरी जानकारी ली जाएगी। इसका प्रारूप एक्सपर्ट कमेटी ने तैयार किया है।