रांची: सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई एयरपोर्ट के लिए अपने आवास से निकल चुके हैं । बस थोड़ी ही देर में वे विमान से रांची के लिए उड़ान भरेंगे । इससे पूर्व रांची लाने चार्टर्ड विमान से चेन्नई पहुंचे रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने मंत्री का स्वास्थ्य जांच किया है।
इसके बाद चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में रांची रिम्स के क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ पीके भट्टाचार्य और मेडिसिन विभाग के डॉ अजीत डुंगडूंग एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों के साथ मंत्री के स्वास्थ्य संबंधी डिस्कस किये । शिक्षा मंत्री को चार्टर्ड विमान से लाने के दौरान सभी सावधानियों पर मंत्रणा की गई । शिक्षा मंत्री को लेकर विमान 5 बजे चेन्नई से उड़ान भरने की संभावना है, जो शाम 7:15 बजे तक रांची पहुंचेगी।
इधर रांची स्थित उनके पूरे आवास में रिम्स प्रबंधन द्वारा सैनिटाइजर किया जा रहा है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इलाज करा रांची लौटने से पूर्व श्री महतो की स्वास्थ्य की सुरक्षा के अनुकूल व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया।