जमशेदपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी है तो पटरियों पर ट्रेन भी दौड़ने लगी है। धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की कवायद भी शुरू हो गई है। कोरोना काल में टाटानगर से दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों को रद कर दिया गया था। लेकिन उन यात्रियों के लिए राहत की बात है कि इन ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया।
यह ट्रेन खड़गपुर, टाटा, पुरुलिया के अलावा गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ स्टेशनों समेत कुल नौ स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार दिल्ली जाएगा। संतरागाछी से आनंद विहार तक जाने वाली यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और इसका परिचालन 28 जून तक किया जाएगा। इस ट्रेन का ठहराव कुल नौ स्टेशनों पर होगी। संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या-02585) टाटानगर स्टेशन पर दोपहर 1.20 बजे आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद यह दोपहर 1.25 बजे आनंद विहार स्टेशन के लिए रवाना होगी।
वहीं वापसी में आनंद विहार संतरागाछी साप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या-02586) टाटानगर स्टेशन पर दोपहर 12.15 बजे आएगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह 12.20 बजे संतरागाछी स्टेशन के लिए रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन में 18 कोच होंगे।
फिर से पटरी पर दौड़ी हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर – सोमवार से एक बार फिर 02021/02022 हावड़ा बड़बिल हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगी। शुक्रवार को द पू रेलवे के प्रधान कार्यालय गार्डेनरीच से पीआर. चीफ ऑपरेशन मैनेजर ने चक्रधरपुर , आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल को पत्र द्वारा उक्त एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को पुनः आरंभ करने का निर्देश जारी किया था। कोरोना संक्रमण में हो रही लगातार वृद्धि और यात्रियों की कमी को देखते हुए रेल प्रबन्धन ने गत छह मई से उक्त एक्सप्रेस ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया था। 38 दिनों के बाद बड़बिल, जोड़ा, बुलानी, टाटानगर के यात्रियों को सुविधा होगी।