नई दिल्ली : जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी. वहीं चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी. यह जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दी. तीसरे चरण के लिए जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे आज से 8 जुलाई की रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
चौथे चरण की परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन आवेदन खोला गया है. इसके लिए 9 से 12 जुलाई रात 11.50 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं सरकार ने विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का भी विकल्प दिया है.
आवेदन तिथि के दौरान ही परीक्षा केंद्र में बदलाव किया जा सकता है. छात्र अपना विकल्प दे सकते हैं. इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी है.