रांची: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार का बयान हैरान करने वाला है। केंद्र सरकार को मानना चाहिए कि ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हुई है। सरकार सदन को गुमराह कर रही हैं। राज्य सरकार ने क्या रिपोर्ट दी है यह अलग बात है, लेकिन लोगों को पता है कि ऑक्सीजन की कमी से वे जूझते रहे। जब आक्सीजन की कोई कमी ही नहीं थी तो उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में झारखंड के बोकारो से आक्सीजन के टैंकर क्यों मंगाए गए? मालगाड़ी में टैंकर लादकर ऑक्सीजन ले जाया गया। क्या सिर्फ ट्रांसपोर्टिंग में कमीशन खोरी के लिए ही ऑक्सीजन ले जाया गया था? राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी है।
पूरे कोरोना काल में भाजपा के मंत्री और सांसद घर से नहीं निकले, ये सभी अच्छी तरह से जानते हैं। जो लोग ऑक्सीजन की कमी से प्रभावित थे, वही इसका असली दुख समझ सकते हैं। केंद्र सरकार अपने बयानों से सिर्फ सदन को गुमराह कर सकती है, लेकिन आम लोगों को पता है? कि उन्हें इसका जवाब कैसे देना है? आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में जनता इस क्रूर मजाक का करारा जवाब देगी। केंद्र सरकार आज कह रही है? कि ऑक्सीजन से एक भी मौत नहीं हुई। वे यह भी कह देंगे कि कोरोना से किसी की जान नहीं गई है। कोरोना के दूसरे लहर से निपटने की तैयारी नहीं की गई थी और केंद्र सरकार इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई। तीसरे लहर में भी अगर नहीं चेते तो इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है।