जमशेदपुर: इंतजार खत्म। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनिशेन (सीआइएससीइ) की दसवीं एवं 12वीं का रिजल्ट का शनिवार दोपहर तीन बजे जारी होगा। इस संबंध में सीआइएससीइ के सचिव गैरी अराथून की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जमशेदपुर में दसवीं एवं 12वीं के 7,500 छात्रों का रिजल्ट निकलना है। इससे पहले सीआइएससीई के सारे स्कूलों ने सुप्रीम कोर्ट तथा काउंसिल के निर्देशानुसार अंकों को अपलोड करने का कार्य सबसे पहले पूरा कर लिया है।
पूर्वी सिंहभूम के लगभग 60 हजार विधार्थी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। रोजाना सभी की साइट को खंगाल रहे हैं। सबसे पहले इस बार काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनिशेन (सीआइएससीइ) ने रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। सीआइएससीई की आइसीएसई यानि दसवीं एवं आइएससी यानि 12वीं का रिजल्ट का शनिवार दोपहर तीन बजे जारी होगा। इस संबंध में सीआइएससीइ के सचिव गैरी अराथून की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जमशेदपुर में दसवीं एवं 12वीं के 7,500 छात्रों का रिजल्ट निकलना है। इससे पहले सीआइएससीई के सारे स्कूलों ने सुप्रीम कोर्ट तथा काउंसिल के निर्देशानुसार अंको को अपलोड करने का कार्य सबसे पहले पूरा कर लिया है।
सीबीएसई भी रिजल्ट के लिए तैयार
इधर, सीबीएसई ने रिजल्ट की लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली है। कुछ स्कूलों द्वारा मानक से अधिक अंक दिए जाने पर बोर्ड की ओर से आपत्ति जताने के बाद स्कूलों की ओर से इसमें सुधार भी कर लिया गया है। सीबीएसई की ओर से भी दो-तीन दिनों में ही रिजल्ट के जारी करने की सूचना दी जा सकती है। 31 जुलाई तक सीबीएसई हर हाल में रिजल्ट जारी करेगा, लेकिन जैक को लेकर संशय बरकरार है। सीबीएसई के भी लगभग 7500 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है।
जैक भी लगा है तैयारी में
जैक कई तकनीकी त्रुटियों का समाधान ही अब तक कर रहा है। रिजल्ट को लेकर रोजाना जिला कार्यालय में जैक की ओर से पत्राचार किया जा रहा है। इस कारण जैक के रिजल्ट में विलंब का कयास लगाया जा रहा है। जिस हिसाब से प्रैक्टिकल परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्देश मिला है तथा पहले से अपलोड किए गए अंकों में त्रुटियां सामने आ रही है इससे तो यही लग रहा है कि इन सबका निराकरण करने में जैक को अभी एक सप्ताह का और समय लगेगा। उम्मीद की जा रही है जैक का रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह तक आ पाएगा। जैक बोर्ड से संबंधित 45 हजार छात्रों ने पूर्वी सिंहभूम से परीक्षा दी है।