लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 10 की हालत नाजुक है जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। यह दर्दनाक हादसा रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में हुआ।
मरम्मत के लिए खड़ी थी बस
मिली जानकारी के मुताबिक बस में 150 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि एक बस रास्ते में खराब हो गई थी तो उसके सारे यात्री भी इसी बस में सवार हो गए थे। बस ओवरलोड था इसलिए बस का एक्सल टूट गया। बस ड्राइवर ने बस को हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर खड़ा किया था। देर रात का समय था इसलिए सभी यात्रियों को नींद आ रही थी इसलिए वे बस के नीचे और उसके आसपास लेट गए। तभी रात 11:30 बजे लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी।
बिहार के रहने वाले थे बस यात्री
आवाज सुनकर लोग वहां जुटने लगे। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू शुरू कर दिया। घायलों को रामसनेही घाट CHC ले जाया गया। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ट्रेलर का ड्राइवर फरार है। हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे के शिकार लोगों ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल के रहने वाले थे। परिजनों को सूचना दी गई है।
बस सवा सभी लोग मजदूर
हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मजदूर थे, जो पंजाब से बिहार जा रहे थे। बस रास्ते में अचानक खराब हो गई थी. सभी मजदूर बस ठीक होने का इंतजार कर रहे थे। कुछ यात्री बस से उतरकर सड़क पर खड़े थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
चार घंटे से खड़ी थी बस
लखनऊ जोन के ADG एसएन साबत भी बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस करीब 4 घंटे से पुल पर खड़ी हुई थी। बस में ज्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मारी लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गई। अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण सड़क हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा “यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।” वहीं इस दुखद घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि
“जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”