धनबाद: CBSE 10th Result 2021 Date सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के मद्देनजर धनबाद के स्टूडेंट्स सुबह से ही सीबीएसई के वेबसाइट पर टकटकी लगाए हुए थे। सीबीएसई की तरफ से ट्वीट कर नतीजे घोषित करने की जानकारी दी गई है। धनबाद में सीबीएसई के 56 विद्यालय हैं। इन विद्यालयों के 8, 600 स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणाम का इंतजार था। दोपहर 12 बजे परिणाम घोषित किए गए। धनबाद के सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सुंदरम पांडे को मिला 99.6 फीसद अंक। अभी तक की जानकारी के अनुसार यह छात्र जिला टॉपर है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के 2 छात्रों को मिला 99.82 फीसद
धनबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 2 स्टूडेंट्स को 99.82 फीसद अंक मिले हैं। आदिती झा और मनीष कुंडू इन दोनों छात्रों को 4 विषयों में 100 तथा एक विषय में 99 हैं। धनबाद में 10वीं में सीबीएसई के 8,600 स्टूडेंट्स हैं। सीबीएसई का परिणाम घोषित हो चुका है। स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक सकते हैं।
CBSE 10th रोल नंबर डाउनलोड करने के तरीके
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर, नीचे दिए गए Roll Number Finder 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- सर्वर सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
- अब कक्षा 10वीं का ऑप्शन चुनें और मांगी गई डिटेल्स भरें।
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रोल नंबर खुल जाएगा।
- रोल नंबर को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
12वीं के लिए जल्द हो सकता इंप्रूवमेंट परीक्षा
सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम आ चुका है। बहुत सारे छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। वह इंप्रूवमेंट परीक्षा की मांग कर रहे हैं। जल्द ही इंप्रूवमेंट परीक्षा के आसार है। इसके लिए बोर्ड विचार-विमर्श कर रहा है। इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन 16 अगस्त से 15 सितंबर 2021 के बीच हो सकता है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंप्रूवमेंट एग्जाम को लेकर एक समिति का गठन किया जाना है, जो कि इन परीक्षाओं के आयोजन पर अंतिम निर्णय लेगी। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
बिन परीक्षा का परिणाम
कोरोना के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन नहीं किया। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 12वीं का परिणाम जारी किया गया।